.

.

.

.
.

मतदाता जागरूकता रैली व झांकी को मंडलायुक्त व डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना


रैली में लगभग 1000 से अधिक छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया

प्रत्येक स्कूल की टोली ने अपने अपने निराले अंदाज में मतदान के लिए जागरूक किया 

आजमगढ़ 24 जनवरी 2019-- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति तथा सिविल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा स्वीप कार्यक्रम मनाये जाने के सम्बन्ध में आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जगत राज तथा जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली तथा झांकी का अग्रसेन चौक से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली तथा झांकी को रवाना करने से पहले आयुक्त जगत राज तथा जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा प्रत्येक स्कूलों के टोलियों तथा झांकियों का निरीक्षण किया गया। यह रैली राजकीय बालिका इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर चौक , शिब्ली कालेज होते हुए सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई। मतदाता जागरूकता रैली में सेन्ट जेवीयर्स हाईस्कूल, जीडी ग्लोबल, ज्योति निकेतन, प्रतिभा निकेतन, चिल्ड्रेन कालेज, चिल्ड्रेन हायर सेकेण्ड्री स्कूल, चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सन बीम स्कूल, निस्वां इण्टर कालेज, शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, फार्मेसी कालेज, डेन्टल कालेज, नर्सिंग कालेज के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में छात्र/छात्राओं द्वारा बैनर तथा तख्ती के माध्यम से भी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इसी के साथ ही शिब्ली इण्टर कालेज, चिल्ड्रेन कालेज, फार्मेसी कालेज, धर्मपत्नी धर्मा महाविद्यालय, ज्योति निकेतन, सेण्ट्रल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, मिशन स्कूल आॅफ नर्सिंग, जीडी ग्लोबल, निस्वां गल्र्स इण्टर कालेज, नगर पालिका, डेण्टल कालेज, लाइफ लाइन रिसर्च सेन्टर, पूर्वांचल विकास आन्दोलन, जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति द्वारा झांकियां बनायी गयी थी, जो लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मतदाता जागरूकता रैली में लगभग 1000 से अधिक छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस जागरूकता रैली में स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल/अस्पताल के प्रतिनिधि तथा गणमान्य/प्रबुद्ध व्यक्ति सहित आम जनता द्वारा बढ़-चढकर हिस्सा लिया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली में प्रतिभाग किये हुए प्रत्येक स्कूलों के टोलियों द्वारा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता का संदेश दिया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा आयुक्त व जिलाधिकारी के साथ में सेल्फी लेने में बड़ा उत्साह रहा।
आयुक्त जगत राज व जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा प्रत्येक स्कूल के टोलियों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र/छात्राओं से बारी-बारी मतदान के प्रति उनके विचारों के बारे में जानकारी प्राप्त कि गयी।
इस अवसर पर आयुक्त जगत राज व जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली निकालने का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है तथा जो मतदाता 18 वर्ष से ऊपर है और जिसका नाम मतदाता सूची में है, वह मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर सकता है। उन्होने आम जनता से अपील किया है कि मतदान में बढ़-चढ़कर अपने हिस्सेदारी करें तथा अपने जनपद के मतदान का प्रतिशत बढ़ायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, डीआईओएस वीके शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी बाल कृष्ण वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मुद्रिका पाठक, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अरूण कुमार सिंह, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, लाईफ लाइन फाउण्डेशन के डाॅ0 पीयूष, हुनर संस्थान के रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा, पूर्वांच्चल विकास आन्दोलन के प्रवीण सिंह सहित समस्त संबंधित स्कूलों/स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण तथा अधिक संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment