.

.

.

.
.

तरवां :अखिल भारतीय हाँकी प्रतियोगिता,मुजफ्फरपुर,डीएचए आजमगढ़ व देवरिया की टीम अगले चक्र में

हाँकी खेल से जुड़े नौजवानो को हर तरह का सहयोग प्रदान करेंगे -प्रभाकर सिंह

आजमगढ़: जिले के तरवां क्षेत्र स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के प्रांगण में स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की स्मृति में चतुर्थ अखिल भारतीय इनामी हाँकी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में आज बिहार प्रदेश के स्पोर्ट्स क्लब मुजफ्फरपुर की टीम ने यूपी के लालपुर स्टेडियम वाराणसी टीम को 04-01 से हरा दिया | इस रोमांचक मुजफ्फरपुर की टीम के जीतेन्द्र जीतेन्द्र पूर्तिन ने खेल के 6वें व 9 वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिये दूसरा व तीसरा गोल किया किया | इससे पहले आशुतोष ने मुजफ्फरपुर की तरफ से पहला गोल तीसरे मिनट में किया |
चौथा गोल खेल के 44 वें मिनट मेंमनोहर शाह ने किया | वाराणसी की तरफ से;पहला गोल खेल के 28 वें मिनट में सोनू पटेल ने किया | दूसरा मुकाबला तारा क्लब बहराइच और डीएचए आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमे डीएचए आजमगढ़ ने तारा क्लब बहराइच को 03-01 से हरा दिया | डीएचए आजमगढ़ की तरफ से खेल के 12वे मिनट में मनोज यादव,16वे मिनट में विवेक यादव,41वें मिनट में सलमान खान ने किया | तारा क्लब बहराइच को महज एक गोल से ही संतोष करना पड़ा | इसमें बहराइच की तरफ से पहला गोल खेल के 14वें मिनट में मोहित ने किया | तीसरा मैच स्पोर्टिंग क्लब देवरिया और सीबी एकेडमी तरवां आजमगढ़ के बीच हुआ जिसमे देवरिया ने आजमगढ़ को 03-01 से हरा दिया |इस प्रतियोगिता में कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं |
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के वित्त अधिकारी एम के सिंह ने किया | उद्घाटन कर मीडिया से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हाकी भारत का मूल खेल है इस को बढ़ावा देने के लिए आज तरवा क्षेत्र में ग्रामीण इलाके में हो रहा अखिल भारतीय टूर्नामेंट निश्चित रूप से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करेगी | उन्होंने इस तरह की टीमों को खेलो इंडिया में भाग लेने की सलाह दी ,कहा कि खेलो इंडिया में भाग लेने से सरकार की मदद मिलती है | अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता का मैच खुद यहां विद्यालय करवा रहा है जो यह बधाई का पात्र है | एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा क्रिकेट का बाजार निश्चित रूप से बड़ा है लेकिन हाँकी भारत की पहचान है | इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र प्रान्त के मुंबई के उद्यगपति एस के सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का यह प्रयास सराहनीय है उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया और साथ ही मैच में उन्होंने बतौर सहयोग ₹1लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की | उद्घाटन मैच के बाद महाविद्यालय के प्रबंधक व् आयोजक सचिव सचिव प्रभाकर सिंह ने पहले दिन आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और इस क्षेत्र के हाँकी खेल से जुड़े नौजवानो को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया | उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इस खेल को रोजगार परक बनाना है उन्होंने कहा कि यहां से निकले हुए बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें |
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विद्या चौधरी ,समाजसेवी प्रवीण सिंह , रामानंद राजभर, रामजी सिंह,ओमप्रकाश सिंह,राजेश्वर मिश्रा कैलाश मिश्रा चंचल यादव , जायसवाल, रामाश्रय सिंह , डॉक्टर संतोष सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवी रामाश्रय मिश्र उजबक ने की |इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 4 फरवरी 2019 को खेला जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment