.

.

.

.
.

आजमगढ़: गुरु गोविंद सिंह जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा,गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

आजमगढ़:: सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव रविवार को जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों द्वारा नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह गतका पार्टी के कलाकारों द्वारा किए गए हैरतअंगेज कारनामे देख लोग अभिभूत हुए । नगर के मातबरगंज स्थित श्री सुंदर गुरुद्वारा में आयोजित सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान नगर क्षेत्र में शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा में सबसे आगे अखाड़ा खाखादीप सिंह बरेली से आए गतका पार्टी के कलाकार अपनी युद्ध कला के प्रर्दशन से लोगों की वाहवाही बटोर रहे थे। दस सदस्यीय गतका पार्टी के अगुआ इंद्रपाल सिंह उर्फ लक्की सोढ़ी के इशारे पर टीम के कलाकार एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज कारनामे लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे थे। शोभायात्रा में एक रथ पर सजाए गए दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब विराजमान थे। इसके बाद सिख समुदाय के बच्चे सड़कों पर साफ सफाई करते हुए चल रहे थे। इनके पीछे पंज प्यारे हाथों में तलवार लिए चल रहे थे। शोभायात्रा से पूर्व मातबरगंज स्थित शंकर जी फव्वारे के पास सिख समाज द्वारा लंगर की भी व्यवस्था की गई थी। ढोल-नगाड़े की गूंज के साथ ही सिख धर्म के भजनों को सुनाते हुए बाहर से बुलाए गए कलाकार लोगों की तालियां बटोर रहे थे। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई देर शाम मातबरगंज पहुंचकर संपन्न हो गई। शोभायात्रा में निजामाबाद स्थित चरण पादुका साहिब के मुख्यग्रंथी सरदार सतनाम सिंह के साथ ही रिंकू सिंह, हरविंदर सिंह, राजेश अरोड़ा,सतनाम सिंह व रणजीत सिंह के साथ ही तमाम लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment