.

.

.

.
.

सपा ने शुरू किया गाँव गांव में अभियान,बताया भाजपा की नीतियां हैं जनविरोधी


हार के डर से विरोधी नेताओं को सी0बी0आई0 व ई0डी0 द्वारा फर्जी मामलों में फंसा रही है भाजपा सरकार -हवलदार यादव, जिलाध्यक्ष सपा  

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी का पिछड़े वर्ग में भाजपा के झूठ, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश का पर्दाफास करने के लिए पार्टी के पिछड़े वर्गों के नेता निर्धारित गॉव-गॉव पहुॅचकर जनता को बताने का काम किया।  समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर दिनांक 07 जनवरी 2019 से दिनांक 20 जनवरी तक चलाये जा रहे अभियान का आज पहला दिन था। प्रत्येक विधानसभाओं में हर दिन 10-10 गांवों में कार्यक्रम तॅय किया गया है। इस क्रम में विधानसभा गोपालपुर में विधानसभा अध्यक्ष डा0हरिराम यादव, विधायक नफीस अहमद, रामचन्दर राजभर, सदर में पूर्व प्रमुख विजय यादव, बबिता चौहान, हरिश्चन्द्र यादव सूरज राजभर, विधानसभा सगड़ी में जयराम सिंह पटेल, हंसराज चौहान, विजय चौहान, किशुनधारी निषाद, बालचन्द कुशवाहा, चन्द्रशेखर यादव, शिवसागर यादव, विधानसभा मेंहनगर में हंसराज यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, विजय चौहान, सन्नी चौहान, शिवमूरत राजभर, अखिलेश राजभर, विधानसभा लालगंज में बेचई सरोज, राजेश विश्वकर्मा, विनोद कुमार चौहान, रामधारी राजभर, छोटेलाल मौर्य, प्रदीप गुप्ता, विधानसभा दीदारगंज में रामआसरे चौहान, कामता विश्वकर्मा, रामू राजभर, विश्वनाथ राजभर, राधेश्याम निषाद, आशा आदि विधानसभा फूलपुर में पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, राजेन्द्र निषाद, रामसजीवन गौड़, अमित शर्मा, जतन राजभर मुबारकपुर में अखिलेश यादव, शोभनाथ यादव, रामप्रवेश, चन्द्रजीत चौहान, दीनदयाल राजभर, करन मौर्य निजामाबाद में अशोक यादव, प्रेमा यादव, इसरार अहमद, श्यामनरायन निषाद, रामविजय चौहान, रामविनय मौर्य विधानसभा अतरौलिया में विधायक डा0संग्राम यादव, दामोदर प्रजापति, रणजीत राजभर आदि लोगों ने बैठक व गोष्ठी कर जनता को भाजपा की जनविरोधी नीतियों व समाजवादी पार्टी द्वारा किये विकास कार्यां की चर्चा किया।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि भाजपा हिटलरशाही, तानाशाही, अधिनायकबाद के रास्ते पर चल रही है। उनको 2019 में हार का डर सताने लगा है जिसके विरोधी दल के नेताओं को सी0बी0आई0 व ई0डी0 के माध्यम फर्जी मुकदमों में फॅसाने का षड़यन्त्र कर रही है। शायद वे दुनिया के इतिहास से सबक नहीं लिए हैं कि तानाशाही, दमन, उत्पीड़न व अत्याचार करने वाले लोगों को जनता धूल चटा देती है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरूद्ध सी0बी0आई0 जॉच उनके ताबूत में कील का काम करेगी। अखिलेश यादव के ऊपर उॅगली उठाने वाले सूरज पर थूकने के समान बात कर रहे हैं। सन् 2019 का चुनाव महाभारत जैसा चुनाव होगा। एक कौरवों के रूप में भाजपा तानाशाह, सत्ता के मद में चूर नेता होंगे दूसरी तरफ पाण्डवों की गोल होगी।  जिसका मार्गदर्शक कृष्ण के रूप में अखिलेश यादव जी करेंगे। जनता ने भाजपा से उबकर दूसरी सरकार बनाने का मन बना लिया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment