आजमगढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर द्वारा मकर संक्रांति पर्व का आयोजन रविवार को नगर से सटे चन्द्रमा ऋषि आश्रम पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आश्रम के महंत स्वामी बम बम जी ने स्वयं सेवकों को आशीवर्चन दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुय मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह विभाग प्रचार लालजी भाई ने अपने उद्बोधन में मकर संक्रांति के पर्व को समरसता का पर्व बताया। उन्होने बताया कि आज ही के दिन गुरू गोविन्द सिंह साहब का जन्मदिवस है। जिन्होने देश व समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। शौर्य और अध्यात्म के प्रतीक गुरू गोविन्द सिंह को हम सभी लोग याद करते हुये हिन्दू समाज को संगठित होने की प्रेरणा देते है। हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीति, छुआछूत व उंच नीच के भेदभाव को समाप्त कर हम सब भारत को पुनः विश्वगुरू के रूप में स्थापित करें। कार्यक्रम में नगर संघ चालक रामबदन सिंह, नगर कार्यवाह परिजात बर्नवाल, जिला कार्यवाह ओमप्रकाश पांडेय, अभय, सत्यविजय, रामप्रकाश, जय जय राम प्रजापति, राजन, धनंजय पांडेय, खंड कार्यवाह राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment