.

.

.

.
.

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल: प्रदेश में अपराध का बोलबाला,पुलिस भी महफूज नही है-ताहिर मदनी

मुहम्मदपुर में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन,भाजपा पर बोला हमला 

मुहम्मदपुर/आजमगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दीदारगंज विधानसभा के मुहम्मदपुर बाजार में बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी ने कहा कि आज पूरा देश केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से पीड़ित है,महंगाई,किसानों की आत्महत्या,नोटबन्दी, जीएसटी व अन्य जनविरोधी नीतियों से आज समाज का हर वर्ग परेशान है। 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी हार को देखते हुए भाजपा असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जाति और धर्म की राजनीति पर उतर आयी है। ट्रिपल तलाक पर बिल पर उन्होंने कहा कि भाजपा यदि मुस्लिम महिलाओं की सच्ची हमदर्द है तो इन महिलाओं के लिए पेंशन या मुआवजा देने का एलान करे, और अलग से आरक्षण लागू करें,उत्तर प्रदेश में सुशासन के नाम पर आई लेकिन आज प्रदेश में जुर्म और अपराध का बोलबाला है,यहां तक कि पुलिस भी महफूज नही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उलैमा काउंसिल मजलूमों की आवाज है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहाकि कि आज देश भर में जाति-धर्म की सियासत की जा रही है जिससे जनता ऊब चुकी है। राष्ट्रीय सचिव गुफरान कासमी ने कहाकि की आज जरूरत है इस बात कि हम अपनी एकता को मजबूत करे अपने अधिकारों और अपने हितो के लिए राजनैतिक व लोकतांत्रिक सनघर्ष करना होगा। युवा नेता नुरुल हुदा ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र खतरे में है। इस अवसर पर अजय मौर्य के साथ दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्य्ता ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शकील अहमद ने की तथा संचालन अफजल चमन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष मो.शहाब अख्तर, प्रवक्ता तलहा रशादी, प्रदेश उपाध्यक्ष शाहजमाँ खान उर्फ नय्यर, नुरहल हुदा, मोहम्मद आरिफ, नूर आलम, विधानसभा अध्यक्ष कमाल नासिर, अब्दुल्लाह,शमशाद अजय मौर्य, मनीराम, रेहान, शाहबाज आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment