.

.

.

.
.

फूलपुर: धूम धाम से सम्पन्न हुआ कैफी आजमी का जन्मोत्सव व क्रांति दौड़

क्रांति दौड़ में काशी के मनीष यादव आये प्रथम,,देवरिया के सूर्य प्रकाश द्वितीय स्थान पर रहे 

फूलपुर/आजमगढ़। मशहूर शायर कैफ़ी आजमी की जयंती व मकर संक्रांति पर्व के मौके पर सोमवार को नवयुवक क्रांति दल द्वारा अन्तर प्रदेशीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे ग्यारह जिलों के लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी ललित कुमार,सपा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव,स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. रामाशीष यादव, डा.मोहम्द अजीम और रामाशीष बरनवाल ने उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। इसके बाद शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाए गए। दौड़ प्रतियोगिता नगर के श्री शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज,पशुअस्पताल,पुरानी मिचार्मंडी,मुशी दौलत लाल रोड होते हुए शंकर तिराहे पर समाप्त हुई। धावकों में आगे रहने वाले 20-20 प्रतिभागियों को छांट कर सभी को चौथे राउंड में शामिल कर दौड़ाया गया। इसमे वाराणसी के मनीष कुमार यादव ने प्रथम,देवरिया के सूर्य प्रकाश द्वितीय और वाराणसी के ही सुनील यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओ को नवयुवक क्रांति की तरफ से डाक्टर मोहम्द अजीम ने फ्रिज, ताहिर मेमोरियल हास्पिटल के डा. मो0 फैसल ने एलईडी टीवी,कैलाश जायसवाल ने फील्ड मार्शल टुल्लू पंप प्रदान किया। सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 57 धावकों को सायकल,पंखा,रूम हीटर और घड़ी वितरित की गई। इसी दौरान हाईटेक कम्प्यूटर की छात्राओ के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जागरूकता के तहत दौड़ कराई गई। दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी नागेश उपाध्याय,केशव प्रसाद द्विवेदी बृजेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान की। दौड़ को देखने के लिए काफी संख्या में सड़कों के किनारे लोगो की भीड़ उमड़ी थी। संचालन अनिल कुमार प्रजापति और सुरेश मौर्य ने किया। संयोजक अभय सिंह लालू ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर केशव प्रसाद द्विवेदी,सुरेश मौर्य, संतोष जयसवाल पत्रकार, अखिलेश सोनकर,सुनील प्रजापति,विष्णु मोदनवाल,रामअशीष बरनवाल,अमन कुमार, डाक्टर आर पी, वर्मा, अंसुमान जयसवाल,यशवंत भारती,मुंशी रजा,नीलू अंसारी,राजू आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment