.

.

.

.
.

आजमगढ़ : दिलाई गई शपथ: निर्वाचन की गरिमा रखें बरकरार, निर्भीक हो करें मतदान



आजमगढ़ : नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा शपथ दिलाई गई। जिला मुख्यालय पर मंडलायुक्त सभागार में कमिश्नर जगत राज, मंडलीय विकास भवन में संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चंद्र वर्मा, कलेक्ट्रेट में प्रभारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, एसपी कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिले की सभी तहसीलों में एसडीएम और जिले के सभी विधानसभा के 2305 मतदान केंद्रों के 3943 बूथों पर बीएलओ द्वारा शपथ दिलाई गई।  वहीँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़  बबलू कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई  तथा इनके कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद आजमगढ़ के सभी थानों के थानाध्यक्ष द्वारा मतदाता को जागरूक एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।
कार्यालयाध्यक्षों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बरकरार रखते हुए निर्भीक होकर बिना प्रलोभन अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। बताया गया कि मात्र शपथ ले लेने से ही हमारी जिम्मेदारियां पूरी नहीं हो जातीं, बल्कि यह शपथ तभी सार्थक सिद्ध होगी जब हम अपने साथ अपने परिवार, मोहल्ला-टोला और गांव वालों को भी अनिवार्य मतदान के प्रति दृढ़ संकल्पित करें। मंडलायुक्त सभागार में शपथ के दौरान अपर निदेशक, अभियोजन ओमनारायण विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त औषधि राजीव ¨बदल, सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रकिशोर, डीडी पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी, उप निदेशक समाज कल्याण सुरेशचंद्र पाल, अपर निदेशक पशुपालन जीसी द्विवेदी, शासकीय अधिवक्ता ओमप्रकाश पांडेय व अनिल कुमार सिंह , सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एपी सिंह व मंत्री दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ समिति के चेयरमैन विजय प्रताप सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment