.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर: पोषण अभियान अंतर्गत कार्यकर्ताओं,आंगनवाड़ी,प्रधान की अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मार्च तक एंड्राइड मोबाइल देगी सरकार  

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में पोषण अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कन्वर्जेंस प्लांट में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं , आंगनवाड़ी ,प्रधान का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सीडीपीओ पल्हनी के के सिंह ने बाल विकास विभाग की नवीनतम 6 योजनाओं पर विस्तारपूर्वक बताया । जिसमें नवजात शिशु व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ,कुपोषण,ब्लॉक स्तरीय कन्वर्जेंस प्लान ,समुदाय आधारित गतिविधियां ,इंक्रीमेंटल लर्निंग अप्रोच, जन आंदोलन एवं नवाचार बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बताया और कहाकि शासन नवजात शिशुओं एवं धात्री महिलाओं के प्रति काफी सचेत है उनको जागरूक करने की भूमिका आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत अधिकारी एवं आशा आदि लोगों को दी गयी है।  उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मार्च तक एंड्राइड मोबाइल शासन द्वारा देने की सुविधा है ताकि अब हर कार्य कागज पर ना होकर ऑनलाइन आंगनवाड़ी कार्यकत्रीया करें इसके लिए विशेष तौर पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बचपन दिवस मां ममता दिवस ,लाडली दिवस, ईसीसीई दिवस के अलावा अन्नप्राशन ,गोद भराई एवं सुपोषण दिवस पर विशेष रूप से अपना योगदान दें इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीपीओ सुनीता सोनी ,डॉक्टर ए के शुक्ला, एडीओ पंचायत एम के राय, राजीव पांडेय प्रधान प्रभाकर पांडेय,लौटन प्रसाद ,समीर सिंह चौहान , फैजान नेसात,बन्दनमौर्या लोग उपस्थित थे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment