पुलिस दबाव में अन्य स्थानों पर बाइक खड़ी कर निकल लिए बाइक चोर
मुबारकपुर: मुबारकपुर नगर चौकी इंजार्ज कौशल कुमार पाठक ने चोरी की तीन बाइक एक साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। ज्ञात इधर कुछ माह से बाइक चोरों ने पूरे नगर में आतंक मचा रखा था आये दिन किसी न किसी की बाइक को उड़ा देते थे। वहीं बाइक चोरों के पीछे पीछे चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक भी दबिश देने में लगे रहते थे। इसी का नतीजा रहा कि कुछ दिन पूर्व मे फैसल हसन निवासी पूरा दुल्हन गब्बर पुत्र बेचू तेली को पुलिस ने बाइक एवं कट्टा समेत पकड़ा और विगत 10. दिसॅम्बर को डॉ जावेद कमर पुत्र डॉ कमरुल हुदा अंसारी की बाइक इस्लामिया अस्पताल, बड़ी अर्जेन्टी से चोरी हो गई थी , जिसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिशो का सिलसिला बदस्तूर जारी रखा। जिससे बाइक चोरों में बौखलाहट थी और चोरों ने चुराई गई बाईक कस्बे के किसी अन्य स्थानों पर छोड़ देना ही सुरक्षित महसूस किया । इसी क्रम में मुबारकपुर के सरार्फा व्यवसाई की बाइक चोरी हुई थी जिसको पुलिस ने सोमवार को ही बरामद किया तो वही पप्पू पुत्र एजाज एराकी कटरा कि चोरी गई बाइक को पुलिस दबाव के चलते चोर बाइक छोड़कर फरार हो गए हैं। इस मामले में कौशल पाठक ने बताया कि बाइक चोरों को चिन्हित कर लिया गया पहले दो बाइक चोरों की तरह इन्हें भी जल्द पकड़ कर जेल की सलाखो के पीछे भेजा जाएगा। इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों और वाहन स्वामियों समेत हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू,पूर्व सभासद हाजी मंसूर अहमद अंसारी, हाजी सफीउज्जमा अंसारी ने थानाध्यक्ष मंजय सिंह व चौकी प्रभारी कौशल पाठक की टीम को बधाई दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment