.

.

.

.
.

जीयनपुर : विदेश से पत्नी को व्हाट्सएप पर दिया तीन तलाक,पति सहित 07 पर रिपोर्ट दर्ज

आरोप : दहेज़ की मांग के साथ ही शादी के 07 साल बाद भी बच्चा पैदा न होने पर पति ने दिया तालाक

जीयनपुर /आजमगढ़: शादी के सात साल बाद भी बच्चा पैदा न होने पर विदेश में रह रहे पति ने व्हाट्सएप के माध्यम से लगभग डेढ़ माह पूर्व अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया था । शिकायत मिलने पर एसपी के आदेश पर गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सरायभाऊ गांव निवासी मोहम्मद अली खान की पुत्री तबस्सुम बानो की शादी 21 मई 2011 को खालिसपुर गांव निवासी शादाब अहमद के साथ हुई थी। जीविकोपार्जन के लिए शादाब सऊदी अरब के कतर शहर में रहता है। उसकी पत्नी तबस्सुम बानो का आरोप है कि दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग को लेकर ससुराल के लोग शादी के बाद से ही उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। शादी के सात साल बाद भी उसे बच्चा पैदा नहीं होने की बात को लेकर उसके पति ने कतर से ही 11 दिसंबर की शाम को लगभग साढ़े छह बजे उसके व्हाट्सएप तीन बार तलाक बोलकर उसे रिकार्ड कर भेज दिया। आरोप है की इसी के साथ ही पति ने उसे धमकी दी कि कानूनी कार्रवाई करने पर वह उसकी हत्या करवा देगा। पीड़ित पत्नी ने एसपी के साथ ही सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी के आदेश पर गुरुवार को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति शादाब, ससुर सोहराब अहमद, सास आसमा, देवर आफताब, ननद आफरीन, नाजरीन व तराना के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, 67 आइटी एक्ट व मुस्लिम संरक्षण अधिकार अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीयनपुर कोतवाल देवानंद का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment