.

.

.

.
.

आजमगढ़ : विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया,मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ : विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने मंगलवार को सिधारी हाइडिल पर कार्य बहिष्कार किया। इसके बाद अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौंपा। कर्मचारी नेता सैय्यद मुनव्वर अली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अगर इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल 2018 अगर पारित किया गया तो किसानों एवं उपभोक्ताओं की बिजली महंगी हो जाएगी। बिजली की दरें 10 से 12 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी। केंद्र सरकार नए बिल के जरिए बिजली आपूर्ति निजी घरानों को सौंपकर घोटालों को तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि उप्र राज्य विद्युत परिषद का गठन कर निजीकरण, विघटन एवं ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर संविदाकर्मियों को नियमित किया जाए, क्योंकि सभी संविदा कर्मचारी बिजली विभाग के स्थाई कर्मचारी की तरह काम करते हैं। पुरानी पेंशन बहाल की जाए। विद्युत कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाएगा। संचालन प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी ने किया। इस अवसर पर धर्मू प्रसाद, जयप्रकाश यादव, लालचंद्र यादव, जीता यादव, उमाशंकर गिरी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment