.

.

.

.
.

गंभीरपुर:: अवैध वसूली कर रहा है विद्युत् विभाग,प्रधान ने आरोप लगा सीएम को भेजा ज्ञापन

आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंवक, में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर विरोध जताते हुए ग्राम प्रधान आंवक ने बताया कि हमारे ग्राम आवक में विभागीय कर्मियों द्वारा अवैध तरीके से मोटी रकम वसूली जा रही है। उन्होंने बताया की इस मुद्दे को लेकर हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेज दिया है। ज्ञापन में प्रधान आंवक ने सीएम से निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत आंवक, विकासखंड मुहम्मदपुर जिला आजमगढ़ की वर्तमान में मै ग्राम प्रधान हूं और कहना है कि ग्राम पंचायत आंवक में एसडीओ निजामाबाद तथा जेई रानी की सराय के द्वारा ग्राम आंवक मे बिजली उपभोक्ताओं से अवैध (मोटी रकम) वसूली की जा रही है , जबकि मेरे गांव वासियों के पास बिजली का कनेक्शन है। आरोप लगाया की कनेक्शन होने के बावजूद भी ग्रामीणों को द्वारा कर एसडीओ निजामाबाद द्वारा अपने आवास पर बुला कर मुकदमा कर देने की धमकी दी जाती है और जबरनपैसों की मांग की जाती है तथा गांव में जाकर घर में घुसकर विभागीय कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार लगातार किया जा रहा है, मैंने इसकी शिकायत चीफ इंजीनियर आजमगढ़ को की परंतु वहां से कोई कार्रवाई ना हो सकी। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित लोगों के साथ न्याय हो सके । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment