.

.

.

.
.

आजमगढ़ :नरौली पुल से सिधारी तक 850 मीटर वाकिंग प्लाजा का निर्माण हो रहा-डीएम

तमसा व पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यापार मण्डल, होटल, स्कूल, अस्पताल के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिको के साथ डीएम ने की बैठक 

आजमगढ़ 12 जनवरी 2019-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में नरौली पुल से सिधारी तक 850 मीटर वाकिंग प्लाजा का निर्माण तथा तमसा नदी के सुरक्षा, साफ-सफाई तथा संरक्षण तथा शहर के साफ-सफाई हेतु व्यापार मण्डल, होटल, स्कूल, अस्पताल के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिको के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उन्होने बताया कि शहर में लोगों के टहलने हेतु नरौली पुल से ठंड़ी सड़क होते हुए सिधारी तक एक पब्लिक के लिए वाकिंग प्लाज़ा का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर लगभग 1 करोड़ से 1.5 करोड़ तक खर्च होने का अनुमान है। इस वाकिंग प्लाजा पर रबर वाली टाइल्स लगायी जायेगी। इस पर एक पार्किग की व्यवस्था तथा बैठने के लिए भी व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने बताया कि इसके निर्माण के लिए 60 लाख चौदहवें वित्त से मंजुर कर दिया गया है। इसी के साथ ही तमसा नदी के सुरक्षा, साफ-सफाई, संरक्षण के बारे में भी बताया गया। उन्होने कहा कि उक्त दोनो प्रोजेक्ट को पूरा करने का कार्य सिविल सोसाइटी, आजमगढ़ द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि सिविल सोसाइटी आजमगढ़ के सदस्यता हेतु तथा सदस्यता शुल्क हेतु कार्यवाही की जा रही है। इस सिविल सोसाइटी में कोई भी व्यक्ति सदस्यता शुल्क देकर सदस्यता ग्रहण कर अपना सहयोग कर सकता है। उन्होने उपस्थित सभी लोगो से अपील किया कि इस सिविल सोसाइटी का चलाने में अपना आर्थिक सहयोग करे। जिलाधिकारी ने बताया कि गौरीशंकर घाट के दाहिने तरफ नाले के पक्के करायो जाने हेतु 15 लाख रू0 की स्वीकृति किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा शहर को साफ, स्वच्छ तथा सुन्दर बनाने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखने हेतु 17 वार्डो हेतु डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसे एक माह में पुरा कर लिया जायेगा तथा कुड़ा एकत्रित करने हेतु एक डम्पिंग ग्राउण्ड बन रहा है।
उन्होने होटल तथा मैरेज हाल के प्रतिनिधियों से कहा कि कुड़ा इधर-उधर न फेके उसे एक जगह रखे।। दो तरह के डस्बीन रखे एक लिक्विड तथा दूसरा सालिड वेस्ट हेतु। उन्होने होटल तथा मैरेज हाल के प्रतिनिधियों को चुल्हे के बारे में बताया जिसकी लागत रू0 25 हजार है। इस चुल्हे में खाद्य से सम्बन्धित कचरा डाला जायेगा तथा इससे गैस बनेगी जिसके द्वारा 5-6 व्यक्तियों का खाना बन सकता है तथा इस चुल्हे लिक्विड खाद निकलता है जो पौधों के लिए उपयोगी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, सीवीओ डा0 वीके सिंह, डीएसओ देवमणि मिश्रा, व्यापार मण्डल, अस्पताल, स्कूल, होटल, मैरेज हाल के प्रतिनिधिगण, संत प्रसाद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बजरंग त्रिपाठी डा0 विपिन यादव, डा0 अर्चना मैसी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment