.

आजमगढ़: कई गावों में शौचालय निमार्ण की प्रगति मिली कम,डीएम हुए नाराज

31 जनवरी तक बच रहे शौचालय का निर्माण पूर्ण करने को डीएम ने दिये निर्देश


आजमगढ़। भारत सरकार निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा ओडीएफ घोषित किये गये 20 ब्लाकों के 20 गांवों का शौचालय के सत्यापन हेतु पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका है तथा पुन: स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया जाना है। इसके दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में ओडीएफ घोषित किये गये 20 गांवों में शौचालय निर्माण के प्रगति के संबंध में एडीओ पंचायत,ग्राम प्रधान तथा सचिवों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवार बिलारी,सकरकोला,करसड़ा,भरथी जगदीशपुर, बेमुडीह किशुनदेवपुर,आदि तथा खुबाखास के एडीओ पंचायत,ग्राम प्रधान तथा सचिव से शौचालय निर्माण के संबंध में कितने शौचालय बन चुके हैं और कितने बाकी हैं, कितने शौचालय का पैसा प्राप्त हो गया है, कितने शौचालय का पैसा चाहिए, की जानकारी प्राप्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान ग्राम बिलारी, असनी, खुबाखास, करसड़ा,भरथी जगदीशपुर में शौचालय निर्माण के संबंध में संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान तथा सचिवों को 31 जनवरी 2019 तक प्रत्येक दशा में शौचालय पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत रानी की सराय लालजी सिंह को शौचालय के निर्माण में संतोषजनक कार्य न करने तथा कार्य में रूचि न लेने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किये। उन्होने समस्त संबंधित एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान तथा सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा एलबीओ के अन्तर्गत बचे हुए शौचालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा शौचालय बनाने में घटिया,किस्म की सामग्री न लगायें तथा शौचालय मानक के अनुरूप दो गड्ढ़े वाले मजबूत बनायें तथा मिस्त्री ज्यादा से ज्यादा लगाकर समूह में शौचालय बनवायें। इस कार्य में दोषी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज तथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,समस्त एडीओ पंचायत,ग्राम प्रधान,सचिव उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment