.

.

.

.
.

सिधारी : वाहन चोर गिरफ्तार, होंडा सिटी कार बरामद

आजमगढ़। सिधारी थाना से संबद्ध मूसेपुर चैकी प्रभारी ने चेंकिग के दौरान शहर के विश्वकर्मा तिराहे के समीप चोरी की एक होंडा सिटी कार बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोर समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी कमलेश बहादुर ने बुधवार की शाम को खुलासा करते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर मूसेपुर चौकी प्रभारी ओम सिंह मंगलवार की शाम को विश्वकर्मा तिराहा के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रेलवे स्टेशनक्रॉसिंग की ओर से एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने कार को रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देख कार चालक गाड़ी रोकने के बजाए उसे घुमाकर भागने लगा। पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ कर जब पूछताछ की तो उसके पास से कार का दो रजिस्ट्रेशन कागज बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त रजिस्ट्रेशन कागज की जब छानबीन की तो पता चला कि एक रजिस्ट्रेशन पेपर पर सीमा जैन मथुरा के नाम से निकला। सीमा से फोन कर पूछा गया तो पता चला की उनकी गाड़ी व आरसी पेपर उसी के पास ही मौजूद मिला। जबकि दूसरा रजिस्ट्रेशन पेपर पर उसी गाड़ी का नंबर अंकित था और गाड़ी के मालिक के नाम के स्थान पर सर्वेश यादव का नाम लिखा हुआ मिला। पकड़ा गया वाहन चोर सर्वेश यादव पुत्र राम करन यादव ग्राम ओहनी थाना तहबरपुर का निवासी है। सर्वेश का कहना है कि उसने उक्त गाड़ी मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के एक प्रधान से कुछ दिन पूर्व साढ़े पांच लाख रुपये में खरीदा था वह साढ़े तीन लाख रुपये दे चुका है और शेष दो लाख रुपये अभी बकाया है। एसपी सिटी का कहना है कि सीमा के नाम से रजिस्ट्रेशन कार नंबर की ड्राफ्टिंग कर दोनों आरोपितों ने सर्वेश के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार कर लिया और उस फर्जी कागज के आधार पर चोरी की गाड़ी लेकर चल रहे थे। सिधारी पुलिस ने इस मामले में सर्वेश व दुसरे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment