भाजपा सदर विधानसभा बैठक में लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में तैयारियों और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई
आजमगढ़ :: भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा संचालन समिति की बैठक सोमवार को डा. श्यामनरायण सिंह की अध्यक्षता में बड़ा गंगेश मन्दिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में तैयारियों और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर डा.शयाम नारायण सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हम सब की जिम्मेदारी बड़ी है । विरोधी पार्टियां अकेले चुनाव में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहीं हैं। विरोधी दलों के द्वारा लगातार झूठ बोल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा संसद से लेकर सड़क तक सिर्फ झूठ बोला जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, दलितों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबी ,अशिक्षा, बेरोजगारी को दूर करने की लड़ाई लड़ रहे हैं और विरोधी दल झूठ के आधार पर पीएम मोदी से लड़ रहें हैं । लेकिन देश की जनता जागरूक है और देश को आगे ले जाने के लिए मोदीजी के साथ है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद मिश्रा की दुःखद मृत्यु और कलेक्ट्रेट में कार्यरत संदीप श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की मार्ग दुर्घटना में दुःखद मृत्यु से मर्माहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ कार्यकर्ता व पदाधिकारी दाह-संस्कार में मौजूद रहे। इस अवसर, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह कौशिक, दीपनारायण मिश्रा, शशिकांत, विनय प्रकाश गुप्त, विवेक निषाद, जूही श्रीवास्तव, धनंजय राय, सचिदानंद सिंह, दिवाकर सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, अवनीश चतुर्वेदी, विनीत सिंह, आशुतोष पाठक , सुरेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह,दीलीप कुमार सिंह,सत्यप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment