.

.

.

.
.

आजमगढ़: शहर में सूअरों से परेशान लोगों ने बाइक जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

आजमगढ़: बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर गुलामी का पूरा, टेढिया मस्जिद, जालंधरी, बाजबहादुर व अन्य मुहल्लों में सुअरों के आतंक से परेशान व भयभीत लोग पंहुच गए और प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया की शहर के कुछ इलाकों में सुअरों का आतंक बढ़ गया है , प्रदर्शनकारियों ने कहा की छुट्टा घूम रहे सूअर जहाँ उपासना स्थलों और लोगों के घरों में घुस जा रहे हैं वहीँ ये आये दिन बच्चों तथा पालतू जानवरों को काट लेते है। जिससे कई प्रकार की बीमारियों समेत जान का खतरा बना रहता है। आरोप लगाया की सूअर पालकों द्वारा खास तौर से मुसलमान मुहल्ले में इनका पालन किया जा रहा है और अवैध तरीके से काटा व बेचा जाता है। कहा की नगर पालिका के अनुसार सुअर का पालन नगर पालिका क्षेत्र के बाहर होना चाहिए यह नगर पालिका ऐक्ट में दर्ज है। इस अवसर पर मुख्तार, सलीम अहमद, कैफ खान, सफियान, जूही खातून, इस्तेहाक अहमद, साबेरा खातून, जेहान खान, राम भरोस आदि लोग उपस्थित रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment