.

.

.

.
.

आजमगढ़: थानों का निरिक्षण करने आ सकते हैं एडीजी,जीयनपुर,सरायमीर थाना हो रहा चकाचक

सगड़ी: जीयनपुर: आजमगढ़:: एडीजी पुलिस के द्वारा 08 जनवरी को जिले के थानो के औचक निरिक्षण को लेकर जनपद पुलिस में तैयारियों का दौर जारी है। पुलिस लाइन के अलावा जीयनपुर और सरायमीर थाना जहाँ अलर्ट पर है वहीँ लगभग हर जगह व्यवस्था चुस्त करने की कवायद चल रही है। इधर उनके द्वारा जीयनपुर कोतवाली का निरीक्षण करने की अपुष्ट सूचना पर ही जहाँ पूरी कोतवाली को सुंदर बनाया जा रहा है वहीँ अकालों के चलते सरायमीर थाना भी अलर्ट पर है । जगह जगह साफ सफाई ,रंग रोगन आदि किया जा रहा है। चर्चा के अनुसार वही एडीजी पी बी रामा शास्त्री द्वारा कोतवाली का निरीक्षण 08 जनवरी को सुबह किया जाना है। जिसको लेकर जीयनपुर कोतवाली को नया कलेवर दिया जा रहा है। जिसके लिए एक सप्ताह से जेसीबी और ट्रैक्टर आदि लगा कर गढ्ढो को भरा जा रहा है तो दूसरी तरफ मजदूर लगा कर कोतवाली का विधिवत रंग रोगन किया जा रहा है। यही नही पूरी कोतवाली उनके आगमन को लेकर काफी सतर्क होकर फाइलों आदि को दुरुस्त कर समीक्षा बुकलेट बनाने में महकमा लगा हुआ है । जिसके लिए पूर्व के दीवान को भी आमद के लिए बुलाया गया है। जो फाइलों को तैयार करने में लगे हुए है। पूरे कर्मचारी अभी से हांफते नजर आ रहे है। हालत यह है की नगर पंचायत जीयनपुर के सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। जो पूरे कोतवाली परिसर को चमकाने में लगे हुए है। वहीँ इस दौरान सरायमीर थाना भी चर्चा में आया तो वहां भी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। जीयनपुर कोतवाली की चारदीवारी क्षेत्रीय प्रधानों,समाजसेवियों के सहयोग के द्वारा बनाई जा रही है।कोतवाली परिषर में स्वछता अभियान का नजारा देखते ही बन रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment