.

.

.

.
.

आजमगढ़ :शिब्ली,डीएवी सहित चार महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव तैयारियां युद्धस्तर पर

आजमगढ़ : शहर के शिब्ली, डीएवी पीजी कालेज सहित चार महाविद्यालयों में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव होना है। इसके लिए तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रहीं हैं। शनिवार को शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में तैयारी समिति की बैठक कर रणनीति जहां बनाई गई, वहीं पोलिंग बूथ बनाकर भी तैयार कर दिया गया है। डीएवी पीजी कालेज में भी तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा श्री दुर्गाजी पीजी कालेज चंडेश्वर व गांधी पीजी कालेज मालटारी में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चारों महाविद्यालयों में छात्रसंघ प्रत्याशी छात्र मतदाताओं के यहां जनसंपर्क कर वोट का आह्वान कर रहे हैं। शिब्ली महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डा. जेड आर खान ने कहा कि चुनाव के दिन सुबह सात बजे महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी बूथ की सारी सामग्री प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ नंबर एक पर विधि संकाय प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के 642 छात्र मतदान करेंगे। बूथ नंबर दो पर बीए प्रथम वर्ष के समस्त 742 छात्र मतदान करेंगे। बूथ नंबर तीन पर एमए, एमएसी, एमकाम के समस्त प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र तथा बीएड एवं रिसर्च स्कालर मतदान करेंगे। इसकी संख्या 638 हैं। बूथ नंबर चार पर बीकाम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के समस्त 1016 छात्र, बूथ नंबर पांच पर बीएसी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के समस्त 707 छात्र, बूथ नंबर छह पर बीए द्वितीय व तृतीय के समस्त 870 छात्र मतदान करेंगे। छात्राओं के बूथ नंबर सात पर बीए प्रथम एवं बीकाम प्रथम और बीकाम तृतीय के समस्त 1049 छात्राएं, बूथ नंबर आठ पर बीए द्वितीय एवं बीएससी द्वितीय की 1112 छात्राएं, बूथ नंबर नौ पर बीए तृतीय एवं बीकाम द्वितीय, विधि संकाय प्रथम, द्वितीय व तृतीय, बीएड, रिसर्च स्कालर की 928 छात्राएं, बूथ नं. 10 पर एमए, एमएलसी, एमकाम प्रथम, द्वितीय की समस्त 1090 छात्राएं एवं बूथ नंबर 11 पर बीएससी प्रथम, तृतीय की कुल 1214 छात्राएं शामिल हैं। मतदान सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक होगा। मतगणना दो बजे से परिणाम आने तक जारी रहेगी। बैठक में प्राचार्य डा. ग्यास असद खां, डा. जहूरूल आलम, पर्यवेक्षक सलमान अंसारी, सहायक चुनाव अधिकारी डा. अल्ताफ अहमद, डा. जावेद अख्तर, डा. शफकत अलाउद्दीन, डा. बीके सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment