.

.

.

.
.

रानी की सराय:रेप पीडिता को न्याय दिलाने को सपा ने थाने पर किया प्रदर्शन,सीबीआई जांच की मांग की

रानी की सराय : आजमगढ़ : शिक्षिका के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को रानी की सराय थाने में धरना प्रदर्शन कर कहा की पीडिता के लिए न्याय की लडाई पार्टी हर हाल में लडेगी। आरोप लगाया की भाजपा सरकार में ऐसी घटनाओ में काफी बढोत्तरी हो गयी है और प्रशासन रोक लगा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। पार्टी नेताओं ने एसडीएम व सीओ सदर को ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की।थाना क्षेत्र के एक गांव की शिक्षिका को उस समय गत 16 नवम्बर को स्कार्पियो सवार चार लोगो ने अगवा कर लिया था जब वह कोचिंग से घर वापस लौट रही थी। परिजनों की तहरीर पर मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है की काफी हो हल्ला मचने के बाद पीड़िता की मेंडिकल जांच हुई थी। इस मामले में रानी की सराय बाजार में विरोश प्रर्दषन भी हुआ था। जिसके दूसरे दिन पुलिस ने घटना का खुलासा किया था। पर खुलासे के बाद परिजनो ने विरोध जताया था। बाद में पीडिता ने भी पुलिस पर दबाव में बयान दिलवाने का आरोप लगाया था।इस मामले को लेकर सपा मुखिया के निर्देश समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पीडिता के घर जाकर एक लाख की अर्थिक सहायता प्रदान की थी और सदन से लेकर सडक तक संघर्श का एलान किया था। वहीँ पुअर निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को रानी की सराय थाने के सामने पार्टी नेताओ ने मंच से घटना को लेकर पुलिस व सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी नेताओ ने कहा की पुलिस मामले को दबाने के प्रयास में लगी रही। मामले को लेकर पुलिस कप्तान से मिलकर प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन दिया था और कार्यवाही की मांग की थी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुइ्र्र और वह लोग घटना को फर्जी कहते रहें।पार्टी नेताओ ने आरोप लगाया की कुछ प्रभावशाली लोगो के दबाव में पुलिस घटना को दबा रही है और पीडिता को न्याय नही मिल रहा है। परन्तु सपा दलित पीडिता के न्याय के लिए कोई कसर नही छोडेगी। सदन से लेकर सडक तक संघर्ष करेगी जिससे पीडिता को न्याय मिल सकें। वक्ताओं ने आरोप लगाया जिले में और भी कई बलात्कार की घटनाएं हुई हैं परन्तु पुलिस रिेर्पाट नही लिख रही। इस दौरान पार्टी नेताओ ने एसडीएम सदर अरूण सिंह व सीओ सदर अकमल खां को राजयपाल को सम्बोधित ज्ञाापन सौप कर घटना की सीबीआई जांच की मांग की। मौके पर बिधायक आलमबदी,संग्राम यादव,नफीस अहमद,बेचई सरोज,कमला प्रसाद, प्रेमा यादव,इसरार अहमद,देवेन्द्र राम आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता हवलदार यादव संचालन हरिप्रसाद दूवे ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment