सिधारी : आजमगढ़: तरवां थाना क्षेत्र के सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर निवासिनी एक विवाहिता की उसके बनगांव स्थित मायके में सोमवार की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस सिलसिले में परिजन ने ससुराल वालो पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बनगांव निवासनी मृतका ममता 35 पुत्री स्व.हरीलाल की शादी सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर निवासी विनोद के साथ हुई थी। सोमवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मायके में मौत हो गई। परिजन ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा की चार माह पूर्व उसके पति ने उसे मारा पीटा था। मृतका के एक पुत्र दो पुत्री है, परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment