.

.

.

.
.

आखिरकार मण्डलीय अस्पताल को मिला रेडियोलाजिस्ट , मरीजों को मिलेगी राहत

आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में छह माह से रिक्त चल रहे रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनाती हो गई है। गाजीपुर जिला अस्पताल पर तैनात डॉ. बालचंद प्रसाद को आजमगढ़ भेजा गया है। मंडलीय अस्पताल ही नहीं जिले में बीते छह माह से एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं है। जिसके चलते मेडिकल आदि की रिपोर्ट नहीं तैयार हो रही थी। मरीजों व तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। कुछ मामलों में तो पड़ितों को बलिया जनपद जाना पड़ता था। विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने कई बार शासन-प्रशासन को पत्रक दे कर रेडियोलॉजिस्ट के तैनाती की मांग की थी। मंडलीय अस्पताल परिसर में अक्सर ही हो-हल्ला भी मचता था। गुरुवार को समाजसेवी साधु सिंह ने भी एसआईसी को पत्रक सौंप कर रेडियोलॉजिस्ट के तैनाती की मांग की थी और सोमवार तक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने पर भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी थी। इतना नहीं जिले में आई परिवार एवं महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से भी रेडियोलॉजिस्ट के तैनाती की मांग की गई थी। जिला प्रशासन की तरफ से भी शासन को इस बाबात लगातार पत्रक भेजा जा रहा था। शुक्रवार को शासन ने गाजीपुर जिला अस्पताल में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. बालचंद प्रसाद को मंडलीय अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट स्थानांतरित किया है। इसके पूर्व बलिया जिले में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजय प्रसाद को भी आजमगढ़ भेजा गया था लेकिन उन्होंने यहां ज्वाइन नहीं किया था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment