.

.

.

.
.

प्रयास : अनाज बैंक का उद्घाटन कर महिला चिकित्सालय में वितरित हुआ भोजन


जनसहयोग से प्रयास ने सरायमोहन में अनाज बैंक की छठवीं शाखा का किया उद्घाटन आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा लगातार मानवीय संवदेनाओं को सहेजने का कार्य जारी है। इसी क्रम में ठेकमा के समीप स्थित सरायमोहन में अनाज बैंक की छठवीं शाखा का उद्घाटन हुआ। इसके बाद बड़ा देव स्थित जिला महिला चिकित्सालय में भारी संख्या में लोगों को भोजन कराया गया।छठवीं शाखा के उद्घाटन के दौरान अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि मानवीय मूल्यों को फिर से जीवित रखने के लिए हम ऐसे अभियान चलाते है। ताकि समाज में रह रहे गरीब, वंचित, जरूरतमंदों के प्रति सार्मथ्यवान आगे आये। ऐसे सार्मथ्यवान की मदद लेकर प्रयास सीधे वंचितों तक पहुंच रहा है। सचिव इंजी सुनील यादव ने कहा कि जब तक हासिये पर जीवन जीने वालों की पूरी मदद न हो जाये तब तक ऐेसे अनंत प्रयास जारी रहेंगे। सचिव ने बताया कि छठवीं शाखा के लिए अजय राय ने 50 किलो गेहूं और 25 किलो चावल देकर कोष को मजबूती प्रदान किया। जिसे कई जरूरतमंदों में वितरित किया गया।
इस अवसर पर सुनील शास्त्री, नवीन राय, लालसा प्रसाद, विनय, अरूण विश्वकर्मा, संतोष, अशोक, इन्द्रासन राय, अश्वनी कुमार, सत्य नारायण, संजय सरोज, मृत्युंजय, अमन, आशुतोष मौजूद रहे। उधर, महिला चिकित्सालय में भोजन वितरण का जिम्मा किशन सिंह ने सम्भाला। किशन सिंह के नेतृत्व में प्रयास के बैनर तले मरीजों और तीमारदारों को मात्र दो रूपये में भोजन कराया गया। जिसमे भारी संख्या में जुटकर लोगो ने अपने पेट की आग बुझायी। किशन सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रयास की नेकी जारी है उससे सभी जुड़कर मानवीयता के लिए आगे आने का मौका मिलता है। इस अवसर शम्भु दयाल सोनकर, विनीत सिंह, राजीव शर्मा, धर्मेन्द्र सैनी, अगंद साहनी आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment