.

.

.

.
.

पीजी कालेज मालटारी : अध्यक्ष सत्यम चौबे, उपाध्यक्ष अनिल राजभर, महामंत्री सूरज कुमार चुने गए

आजमगढ़ : श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर सत्यम चौबे, उपाध्यक्ष पद पर अनिल राजभर, महामंत्री पद पर सूरज कुमार विजयी घोषित हुये। वहीं पुस्तकालय मंत्री, शिक्षा संकाय व कला संकाय प्रतिनिधि निर्विरोध घोषित हुये।श्रीगांधी पीजी कालेज मालटारी में छात्रसंघ चुनाव सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ, जो डेढ़ बजे समाप्त हुआ। इसके बाद मतगणना ढाई बजे से प्रारंभ हुई, जो चार टेबलों पर करायी गयी। अध्यक्ष पद पर सत्यम चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजेश यादव को 60 मतो से पराजित किये। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अनिल राजभर ने 501 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यशवंत गौतम को पराजित किये। इसी प्रकार महामंत्री पद पर सूरज कुमार ने 451 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी। जबकि पुस्तकालय मंत्री पद पर ज्योतिरादित्य गुप्ता, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि आदित्य कुमार व कला संकाय प्रतिनिधि आमिर हमजा निर्विरोध घोषित किये गये। जीते प्रत्याशियों के समर्थकर जमकर नारेबाजी करते हुए अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नारेबाजी किये लेकिन पुलिस ने उन्हें जुलूस निकालने नहीं दिया। चुनाव अधिकारी कैलाश नाथ गुप्ता ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाकर प्रमाण-पत्र दिये। प्राचार्य डॉ.रामअवध सिंह यादव ने 35 दिसंबर से चार जनवरी तक कालेज बंद करने की घोषणा किये। इस मौके पर एसडीएम सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव, सीओ सगड़ी अजय कुमार यादव के साथ कई थानों की पुलिस, पीएसी, अग्निशमन कर्मी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment