लालगंज/आजमगढ़; निर्माणाधीन नेशनल हाईवे एनएच 233 वाराणसी-आजमगढ़ सड़क मार्ग को लालगंज विकासखंड के मसीरपुर गांव में सत्यनरायन सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह द्वारा रोक दिया गया था तथा उनके द्वारा अपने खेत में गेहूं की बुवाई कर दी गयी थी । निर्माण कंपनी द्वारा कार्य में बाधा आने की सूचना देने पर बुधवार को उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शिनी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे निर्माता गायत्री प्रोजेक्ट की मशीनरी द्वारा रुके हुए कार्य को प्रारंभ कराया। वहीं गांव के दूसरे व्यक्ति द्वारा नेशनल हाईवे की जमीन पर किए गए ईंट भट्ठे से अतिक्रमण को भी हटावाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज अनिल कुमार पाठक, सौरभ कुमार उपाध्याय, संतोष सिंह, सत्येंद्र यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर जेवीवी रमेश, कोतवाल देवगांव अखिलेश मिश्र मय फोर्स उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment