.

.

.

.
.

270 मरीजों को हुआ इलाज, दी गयी निःशुल्क दवायें


माता अन्नपूर्णा देवी वेलफेयर सोशल सोसाइटी व प्रयास ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

 गरीबों व असहायों के लिये संस्था सदा तत्पर रहेगी -शीला श्रीवास्तव 

आजमगढ़। माता अन्नपूर्णा देवी वेलफेयर सोशल सोसाइटी, प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा गुरूवार को कुर्मीटोला में नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के स्थित मैदान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 270 मरीजों का इलाज किया गया व उन्हें निःशुल्क दवायें भी दी गयी। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैंन श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने फीताकाट कर किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों व असहायों के लिये उनकी संस्था सदा तत्पर है। अस्थमा थराइराडी, सुगर, ब्लड प्रेशर, चर्म रोग, अस्थी रोग समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क इलाज व दवा दी गयी ं। इस प्रकार का आयोजन संस्था द्वारा दूसरी बार किया गया। चेयरमैंन प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से गरीबों को ठण्ड से बचने के लिये निःशुल्क गर्म कपड़ों के साथ ही कम्बल वितरण भी किया जायेगा। जो भी जरूरत होगी उन्हें संस्था की ओर से मुहैय्या कराया जायेगा। शिविर में आयुष्मान हास्पिटल के डाक्टर डा. एम आसिफ खान, डा. वीके श्रीवास्तव, डा. शक्ति श्रीवास्तव, डा. तारिक, द्वारा चिकित्सकीय चेकअप ,परार्मश के साथ निःशुल्क दवा भी दी गयी। शिविर में शहर के कोने-कोने से लोगों का सुबह से ही आने का क्रम जारी जो शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर प्रयास संस्था द्वारा मरीजों के लिये निःशुल्क भोजन की भी व्यवस्था की गयी। आयुष्मान हास्पिटल के प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि माता अन्नपूर्णा देवी वेलफेयर सोशल सोसाइटी व प्रयास सामाजिक संस्था द्वारा अस्पताल पर भेजे गये गरीब मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। इस अवसर पर शुभम राय, रामअचल चतुर्वेदी, संदीप मौर्या सहित दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment