.

.

.

.
.

आजमगढ़:गुरु जी लोगों ने मोबाइल पर अटल जी की फोटो लोड कर पुष्प चढ़ा दिया

शिक्षा विभाग का धूमधाम से अटल जी की जयंती मनाने का था निर्देश, नहीं हो सकी चित्र की व्यवस्था 

आजमगढ़: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. पं. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाने का शासन ने सख्त निर्देश दिया था। इसके बाद भी जिले में स्थित एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने मोबाइल पर उनकी तस्वीर खोली और पुष्प चढ़ा कर अपने जिम्मेदारियों व शासन के निर्देशों की इतिश्री कर ली। पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को धूमधाम के साथ मनाए जाने का सरकार ने निर्देश दिया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से तो बकायदा फरमान जारी हुआ था। जिसमें अटल जयंती महोत्सव के तहत 24 व 25 दिसंबर को वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाना था। इसके साथ ही जयंती समारोह पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया जाना शामिल था। डीआईओएस कार्यालय ने उच्चाधिकारियों से मिले फरमान से सभी विद्यालयों को अवगत भी करा दिया था। वहीं जिले में स्थित इंटर कालेज सराय वृंदावन प्रशासन पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती पर उनकी एक अदद फोटो की भी व्यवस्था नहीं कर सका और सरकार के निर्देश के क्रम में मोबाइल पर उनकी फोटो को डाऊनलोड कर उसी पर पुष्प अर्पित कर कोरम पूरा कर लिया गया। इतना ही नहीं निर्देश के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ पांडेय ने अपने इस कवायद की फोटो भी शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप्प ग्रुप में डाल दिया। पूछे जाने पर कहा कि चित्र नहीं मिल सका। वैसे भी यह तो आस्था की बात है और मैंने अटल जी के प्रति अपनी आस्था जताई है। वहीं डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने मीडिया से कहा कि मेरे संज्ञान में प्रकरण नहीं है, फिर भी यदि ऐसा किया गया है तो यह उचित नहीं है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment