.

आजमगढ़ :जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा से जालसाजी कर फर्जी तरीके से बनवाये शस्त्र लाइसेंस,गिरफ्तार

आजमगढ़ : कंधरापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के भंवरनाथ के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए उक्त व्यक्ति से पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा कि उसने अब तक छह लोगों के लिए असलहों का लाइसेंस जम्मू कश्मीर प्रांत से बनवा चुका है। प्रत्येक से उसने 70 से 80 हजार रुपये की वसूली की। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जालसाजी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उसका चालान कर दिया।कंधरापुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी रुद्राक्ष राय पुत्र विनोद राय ने कंधरापुर थानाध्यक्ष समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए उल्लेख किया था कि एक व्यक्ति रुपये लेकर जिले के कई लोगों का जम्मू कश्मीर प्रांत से अवैध तरीके से शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराया है। उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर स्वाट व कंधरापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव निवासी कृष्णचंद राय पुत्र सुखसागर राय को शुक्रवार को शहर से ही पकड़ लिया। हिरासत में लिए गए उक्त आरोपित से पूछताछ की तो पुलिस के समक्ष इस मामले को लेकर कई रहस्य सामने आए। पुलिस के अधिकारियों ने भी कंधरापुर थाना में जाकर जब पूछताछ की तो उनके सामने भी चौंकाने वाली बातें सामने आई। कंधरापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपित ने स्वयं अपने नाम से जम्मू कश्मीर प्रांत के कुपवाड़ा जिले से जालसाजी कर फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस हासिल कर लिया है। इसके बाद उसने अपने साला प्रमोद राय पुत्र जितेंद्र राय कस्बा कंधरापुर, रजनीश पांडेय पुत्र राघव पांडेय ग्राम मही कर्मनाथ पट्टी थाना रौनापार, संपूर्णानंद पांडेय पुत्र सत्यभूषण पांडेय मोहल्ला हीरापट्टी थाना शहर कोतवाली, निजामाबाद थाना क्षेत्र के निवासी शमशाद व इसरार के नाम से भी वर्ष 2015 में जम्मू कश्मीर के उसी जिले से जालसाजी कर अवैध रूप से शस्त्र का लाइसेंस बनवा लिया। सभी के बने शस्त्र लाइसेंस की फोटो कापी भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को उपलब्ध कराई है। उक्त फोटो कापी की प्रति पर सभी के तीन-तीन शस्त्रों का लाइसेंस जारी होना दर्शाया गया है, जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि उक्त लोगों ने रिवाल्वर, पिस्टल का लाइसेंस हासिल किया है। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि वह 70 से 80 हजार रुपये लेकर लोगों का लाइसेंस बनवाता है। इसके अलावा भी उसने कई अन्य लोगों का भी शस्त्र लाइसेंस जम्मू कश्मीर से बनवा चुका है। एसओ ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर पकड़े गए आरोपित के खिलाफ शुक्रवार को धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment