.

.

.

.
.

मेहनाजपुर :: खेत में पानी लेने के विवाद में संघर्ष,सेवानिवृत्त बीडीओ की मौत

आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाने के बरवां गांव में रविवार की शाम को खेत में पानी ले जाने को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में पड़ोसियों ने लाठी से हमला कर सेवानिवृत्त बीडीओ को बुरी तरह पीट डाला । उनके अचेत हो जाने पर हमलावर फरार हो गए। अचेतावस्था में जिला अस्पताल में रिटायर बीडीओ की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मेहनाजपुर थाने के बरवां गांव निवासी 70 वर्षीय त्रिलोकीनाथ तिवारी पुत्र स्व. मुनेंद्रनाथ तिवारी बीडीओ पद से रिटायर होने के बाद घर पर रह कर खेती-बारी करते थे। भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों से उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। रविवार को सुबह वह खेत की सिंचाई करने के लिए पंपिग सेट चालू करने गए थे। इस दौरान खेत में पाइप बिछा रहे थे। तब तक पड़ोसी अपने खेत में पानी ले जाने के लिए पाइप ले जाने लगे। इसे लेकर कहा-सुनी होते ही पड़ोसी के परिजन मौके पर धमक पड़े और मारपीट हो गई। इस दौरान सिर पर लाठी लगते ही वृद्ध त्रिलोकीनाथ गिर पड़े और मौके पर अचेत हो गए। अचेत होते ही हमलावर भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेस से उन्हें लगभग साढ़े 11 बजे जिला अस्पताल लाया,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मेहनाजपुर थाना पुलिस ने बताया कि मृत वृद्ध के पुत्र की तहरीर पर गांव के केशव तिवारी, अनिरूद्ध तिवारी और इंद्रदेव तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment