.

.

.

.
.

यू0पी0 -100 के कर्मचारियों को गोष्ठी में प्राथमिक उपचार की दी गई ट्रेनिंग


आजमगढ़ :गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी यू0पी0 -100 व प्रभारी निरीक्षक यू0पी0 -100 जनपद-आजमगढ की उपस्थिति में पुलिस लाईन्स स्थित सभागार में जनपद में संचालित यू0पी0 -100 के कर्मचारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें जिला चिकित्सालय, आजमगढ के चिकित्सक श्री वी0 के0 श्रीवास्तव मय टीम द्वारा फर्स्ट-एड बाक्स से सम्बन्धित समस्त दवाओं एवं उपकरणों के प्रयोग करने , दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार व तत्काल चिकित्सालय पहुँचाए जाने के सही तरीको के बारे में जानकारी दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी यू0पी0 -100 आजमगढ के द्वारा पीआरवी कर्मीयों को रिस्पांस टाईम में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व कर्मचारीगणों के व्यक्तिगत व विभागीय व पीआरवी के संचालन के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर, निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment