.

.

.

.
.

कंबल वितरण, वृक्ष वितरण ,मेडिकल हेल्थ कैंप सहित कई कार्यक्रम एक साथ हुए आयोजित


'आओ मिलकर खुशियां बांटे': लाइफ लाइन फाउंडेशन, भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी, जिला प्रशाशन तथा आकांक्षा समिति ने संयुक्त रूप से किया आयोजित 

खुले में शौच ना जाएं, जिससे बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके- डॉ अनूप 

आजमगढ़ : लाइफ लाइन फाउंडेशन, भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी, जिला प्रशाशन तथा आकांक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम 'आओ मिलकर खुशियां बांटे' के तहत शहर के डीएवी कॉलेज स्थित कांशी राम आवास के पास कंबल वितरण, वृक्ष वितरण ,मेडिकल हेल्थ कैंप सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी और आकांक्षा समिति के सचिव श्रीमती अर्चना द्विवेदी रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रसाशन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई , अध्यक्षा नगर पालिका, डॉ अनूप कुमार सिंह, डॉ गायत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेI कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई।  अपने संबोधन के दौरान जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकांत द्विवेदी का कहना था कि वर्तमान समय में जिस तरह से ठंड बढ़ती जा रही है और कई लोगों की मौतें भी अन्य जगहों पर ठंड के कारण हुई है ऐसे में इन सभी लोगों का प्रयास लोगों तक पहुंचाने का काफी सराहनीय है। वही वृक्ष वितरण कार्यक्रम के के बारे में उन्होंने बोलते हुए कहा कि आज पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सभी को आगे आना जरूरी हैI अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने ओडीएफ सहित कई मुद्दों पर लोगों को समझाया वहीं  दूसरी तरफ शहर के प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डॉ अनूप कुमार सिंह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीमारियों का सबसे बड़ा कारण लोगों का खुले में शौच जाना है ऐसे में हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि खुले में शौच ना जाएं। जिस से बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके। वृक्ष वितरण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उनका कहना था कि संस्था द्वारा वृक्ष लोगों को पर्यावरण संतुलित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है ताकि हम पर्यावरण को संतुलित रख सकें।  आकांक्षा समिति के सचिव श्रीमती अर्चना द्विवेदी का कहना था कि हम सब को यह निर्णय लेना चाहिए कि खुले में हम अपने घर की बहू और बेटियों को सोच नहीं जाने देंगे इससे जहां बीमारियों पर अंकुश लगेगा वही हमारे परिवार की इज्जत की भी सुरक्षा होती रहेगी और उनके साथ कोई भी अनहोनी नहीं हो सकेगी।  डॉ गायत्री ने अपने संबोधन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि समाज के हर वर्ग के लोग ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करें जिससे लोगों को खुशियां मिले। कार्यक्रम के दौरान लाइफ लाइन फाउंडेशन द्वारा जहां 1000 कंबल का वितरण किया गया वहीं प्रशासन के सहयोग से 188 लोगों को रूबेला का इंजेक्शन लगवाया गया वही भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी ने 680 कार्ड जरूरतमंद लोगों के बनाएI जिनकी ओपीडी शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में फ्री होगीI इसके अलावा कार्यक्रम में प्रशासन के सहयोग से 500 पौधों का भी वितरण किया गयाI साथ ही साथ लाइफ लाइन फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैंप मैं कुल 778 लोगों का चेकअप कर उनमें दवाओं का वितरण किया गयाI फ्री मेडिकल कैंप में फ्री ओपीडी के साथी मरीजों की जांच और दवाई भी फ्री दी गईI साथ ही साथ उन्हें जागरुक करते हुए यह भी कहा गया कि जिन पौधों को वह लगाने के लिए ले जा रहे हैं उन पौधों को सुरक्षित रखते हुए जब भी वह फ्री ओपीडी के लिए आएं तो उनकी फोटो जरूर लेकर आएं लाइफ लाइन फाउंडेशन भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी एवं आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित कैंप को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इस पूरे कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी ली फ्री मेडिकल कैंप का लाभ उठाते हुए वृक्षारोपण के लिए वृक्ष भी ले गए और ठंड से बचने के लिए कंबल पा कर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ,गांधीगिरी टीम, पूर्वांचल विकाश आन्दोलन, तमसा बचाओ आंदोलन सहित कई सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहेI

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment