आजमगढ़:: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में डाक बंगले में सम्पन्न हुई। जिसमे प्रधानमंत्री के आगामी 29 दिसम्बर के गाजीपुर आगमन को सफल बनाने पर मंत्रणा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सबका साथ-सबका विकास को लेकर जननायक की तरह सभी वर्गो का कल्याण कर रहे है। इसीलिए वे 29 दिसम्बर को गाजीपुर जनपद में आ रहे है जहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसे सफल बनाने के लिए भारी सख्या में सभी वर्गो की सहभागिता करानी है जिसको लेकर कार्यकर्ता सभी मंडलों से भारी संख्या में रवाना होंगे। इस बाबत सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गयी है। श्री मिश्र ने सभी से अपील किया कि जनसभा को सफ ल बनाने के लिए 29 को गाजीपुर की रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर वरूण राय, एकलव्य पांडेय, चन्द्रकांत त्रिपाठी, राहुल सिंह, अनुभव सिंह, रजनीकांत, अमित सूर्यवंशी, शुभम, प्रतीक, कार्तिकेय, आदर्श, राहुल रणविजय, रवि, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment