.

शहर कोतवाली : कार के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत

सीतापुर से 06 दिनों पूर्व आया था शहर घुमने के लिएआजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़ के पास गुरूवार की सुबह एक 17 वर्षीय साइकिल सवार युवक को कार ने धक्का मार दिया जिससें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र के महम्मूदपुर गांव निवासी मोहम्मद अहमद घूमने 06 दिनों पूर्व जनपद में आया था अपने बड़े भाई के पास । मृतक का भाई सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवा में किराये के मकान में रहकर फेरी पर चादर बेचने का कार्य करता है। अहमद गुरूवार की सुबह अपने भाई को चादरें देने के लिए साइकिल से बवाली मोड़ की तरफ जा रहा था कि जैसे ही मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रही कार ने धक्का मार दिया जिससें उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment