.

.

.

.
.

09 माह से 15 वर्ष के लगभग 17,64,297 बच्चों का एमआर वैक्सीन से टीकाकरण होगा-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 27 नवम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा मिजिल्स एवं रूबेला/कनजेनाइटल रूबेला सिन्ड्रोम (सीआरसी) बीमारियों को वर्ष 2020 तक एलीमिनेट करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने मिजिल्स रूबेला वैक्सीन को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में चरणबद्ध रूप से शामिल करना तय किया है। उपरोक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रारम्भ में 09 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान चलाकर आच्छादित किया जाना है।जिलाधिकारी ने बताया है कि मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान प्रदेश के 65 जनपदों में 26 नवम्बर 2018 एवं 10 जनपदों में 10 दिसम्बर 2018 से प्रस्तावित है। जनपद आजमगढ़ में यह अभियान 10 दिसम्बर 2018 से प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त अभियान 05 सप्ताह हेतु चलाया जायेगा, जिसमें प्रथम 02 सप्ताह स्कूल (सरकारी, प्राईवेट, मिशनरी, मदरसे, माण्टेसरी इत्यादि) आधारित एवं अगले 02 सप्ताह समुदाय आधारित क्षेत्रों मंे तथा अन्तिम 01 सप्ताह छूटे हुए क्षेत्रों में बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त अभियान हेतु प्रदेश में 09 माह से 15 वर्ष के लगभग 7.64 करोड़ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैै। जनपद आजमगढ़ में 09 माह से 15 वर्ष के लगभग 17,64,297 बच्चों का एमआर वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment