विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा देना मजबूरी हो गई है
आज़मगढ़ :: जनपद में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर चलाये जा रहे विश्वविद्यालय अभियान के अंतर्गत 3 दिसम्बर से बहिष्कार यात्रा शुरू होगी और जनपद के सभी तहसीलों व ब्लाकों से होकर 7 दिसम्बर को यह यात्रा समाप्त होगी।बहिष्कार यात्रा के लिये रैदोपुर स्थित विश्वविद्यालय अभियान के कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए शिब्ली कालेज के छात्र नेता अभिषेक राय व अश्विनी चौहान ने कहा कि यह जनपद के युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। हम विश्वविद्यालय लेकर रहेंगे चाहे हमें मत बहिष्कार क्यों न करना पड़े। डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज के छात्र नेता रवि यादव व सत्यजीत श्रीवास्तव ने कहा कि बहिष्कार यात्रा जनपद के सभी ब्लाकों में लगभग 500 किमी दूरी तय करेगी। कोयलसा पी0जी0 कालेज के छात्र नेता अमित कुमार सिंह और प्रणव उपाध्याय ने कहा कि अब पूरे जनपद की जनता विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का मन बना चुकी है। चण्डेश्वर पी0जी0कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार और छात्र नेता बादल सिंह ने बहिष्कार यात्रा में शामिल होने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिता द्विवेदी ने कहा कि अब विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का नारा देना मजबूरी हो गई है क्योंकि प्रदेश सरकारें आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय की मांग को नजरअंदाज करती रही है। बहिष्कार यात्रा इसकी शंखनाद करेगी। इस अवसर पर शैलेन्द्र द्विवेदी, प्रमोद सोनकर, शिवबोधन उपाध्याय, राकेश गांधी, डॉ0सुजीत भूषण, ऋषभ राय, बालमुकुन्द सिंह, शिवम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment