.

.

.

.
.

जेल से फोन कर पशु चिकित्सक से मांगी रंगदारी,पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के एक पशु चिकित्सक ने बदमाशों द्वारा जेल से फोन कर रंगदारी मांगने की शिकायत की है।  उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार निवासी डा. जितेंद्र कुशवाहा पुत्र चंद्रशेखर कुशवाहा पेशे से प्राइवेट पशु चिकित्सक हैं। उनकी खरिहानी बाजार में ही डिस्पेंसरी है। पशु चिकित्सक का आरोप है कि जेल में निरुद्ध बदमाशों के तीन नंबरों से उनके मोबाइल पर मंगलवार को अलग-अलग समय पर कॉल आई और रंगदारी की मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई । धमकी भरा फोन आने के बाद से डाक्टर समेत परिवार के लोग काफी भयभीत हैं। इस संबंध में उन्होंने तरवां थाना में अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में तरवां थानाध्यक्ष ने कहा कि डाक्टर से कितनी रंगदारी की मांग की है, यह उन्होंने तहरीर में स्पष्ट नहीं किया है। फिर भी उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जिन नंबरों से कॉल आई थी, उनकी सीडीआर निकालकर छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद ही कहा जा सकता है कि फोन करने वाले जेल से कॉल किए थे या कहीं और से। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment