.

चीनी मिल सठियाव: हवन पूजन के बाद फीता काट कर तीसरे पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ

हमारी  सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी लागत का उचित मूल्य मिले- दारा सिंह चौहान,वन मंत्री 

शाहगढ़-आज़मगढ़: आज़मगढ़ जनपद की एकलौती अधोगिक इकाई दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियाव में तीसरे पेराई सत्र के लिए बुधवार को वन मंत्री दारा सिंह चौहान व सभापति/जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने संयुक्त रूप से हवन पूजन के बाद फीता काटकर किया। पेराई सत्र 2018/19 के लिए 45 लाख कुंतल गन्ना क्रश का लक्ष्य रखा गया है। अपराहन 1:30 बजे चीनी मिल पहुंचे वन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रबंधन तंत्र द्वारा टरबाइन टेस्ट के साथ एक लाख पांच हजार कुंतल गन्ना सप्लाई की पर्ची जारी कर चुका है । मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे सरदारपुर के किसान कमला यादव को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंत्रोचार के बीच ढोंग का पूजन हुआ मिल को सकुशल चलाने के लिए मुख्य अतिथियों सहित संचालक मण्डल के सदस्यों ने नारियल फोड़ने के बाद ढोंग में गन्ना डाला। वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने पत्र पत्रनिधियों बात चीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के खुशहाली व तरक्की के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हमारा प्रयास है कि किसानों को उनके लागत का उचित मूल्य मिले। प्रधान प्रबन्धक बीके अबरोल ने बताया कि वर्तमान समय में सेंटर के लिए पच्चास हज़ार कुंतल व मिल गेट के लिए पचपन हज़ार कुंतल गन्ना सप्लाई की पर्चियां जारी की जा चुकी हैं। मुख्य गन्ना अधिकारी राधेश्याम पासवान ने बताया कि मिल के संचालन के लिए कुल 40 क्रय केन्द्र बनाये गए। 10 प्रतिशत रिकवरी के लक्ष्य के साथ मिल में गन्ने की उपलब्धता के बाद दो से तीन दिन के अन्दर बिध्वत पेराई सुरु कर दी जाएगी । संचालक मंडल की मांग पर मिल में गन्ना लाने वाले किसानों की सुविधा के लिए अलग से शौचालय बनवाने का भरोसा जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रदेव राम यादव, उपसभापति पराग यादव, संचालक प्रतिनिधि कौशल कुमार उर्फ मुन्ना राय ,पूर्व उपसभापति व डरेक्टर आनंद कुमार उपाध्याय, कैलाश नाथ पांडेय, वीरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख सतीश सिंह, ब्लाक प्रमुख संदीप यादव गुड्डू यादव,लालचंद यादव प्रधान ,रदधीर सिंह ,सुबाष सिंह,वैष्णव तिवारी ,माया राम यादव ,विशाल माथुर, अरबिन्द सिंह ,अशोक पांडेय आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment