पीड़ित ने दी नामजद तहरीर,मुकदमा दर्ज आरोपी की तालाश में जुटी टीमसरायमीर/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के इसरौली के पास गुरूवार की देर शाम को वाहन पास लेने को हुई बहस में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के वाहन पर फायरिंग कर दिया गया , जिसमे दो वाहनों में सवार लोग बाल बाल बच गये और सहम गये। वही हमलावर फरार हो गये। पीडित पक्ष दोनो अपने वाहनों को लेकर सरायमीर थाने में गये और पुलिस को दिखा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नामजद तहरीर दिया। जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के सुरई गांव निवासी खालिद पुत्र अबू हुजेफा गुरूवार की शाम को किसी कार्य से सरायमीर बाजार आये थे। कार्य होने के बाद देर शाम करीब साढे सात बजे अपने दोनो लग्जरी वाहन फार्रचूनर व टोयोटा क्वालिस से सुरई जा रहे थे कि जैसे ही सरायमीर थाना क्षेत्र के इसरौली के पास पहुंचे ही थे कि नंदाव की तरफ से आ रही दो फार्रचूनर वाहन आमने सामने आ जाने पर दोनों पक्षों में तकरार हुई और आरोप है कि फार्रचूनर सवार कुछ लोग खलिद के दोनो वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिये जिससें वाहन में सवार खालिद व उनके परिजन बाल बाल बचे और हमलावर अपने दोनो फार्रचूनर से चलते बने। किसी तरह खालिद दोनो वाहनों को लेकर सीधे सरायमीर थाने में गये जहां से घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया। वही पीड़ित ने हमलावरों के विरूद्व तहरीर दिया है। इस सबंध में सीआें फूलपुर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित खालिद द्वारा तहरीर मिल गई है जिसमें फेटी गांव निवासी नैयर और उनके समर्थकों के विरूद्व 307 सहित अन्य धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।
Blogger Comment
Facebook Comment