.

फूलपुर: प्रवर डाक अधीक्षक पंहुचे कैफी आजमी के गांव,प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

फूलपुर/आजमगढ़: प्रवर अधीक्षक डाकघर बीएल आर्या और उनके साथ डाक निरीक्षक विनोद सोनकर गुरुवार को उर्दू के मशहूर तरक़्की पसंद शायर कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा में कैफ़ी की बेटी प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री शाबाना आजमी से मुलाकात करने पहुचें। इस दौरान अधिकारियों ने कैफी आजमी के प्रयास से खोले गए शाखा डाकघर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने डाकघर के दस्तावेजों का अवलोकन किया। प्रवर डाक अधीक्षक अपनी पत्नी के साथ लगभग 2 बजे मेजवा पहुचे उन्होंने फतेह मंजिल में कैफी साहब के मूर्ति पर मार्ल्यांपर्ण कर नमन किया। साथ ही इस विकसित गांव की सराहना किया। कहा कि इस गांव से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए,कैफी साहब एक प्रगति शील शायर थे। उन्होंने कैफी आजमी सिलाई चिकनकारी,कंप्यूटर सेंटर,कैफी आजमी गर्ल्स कालेज को देखा । शाबाना द्वारा गांव में किये जा रहे कार्यो की उन्होने तारीफ किया। इस मौके कैफी आजमी के गोपाल,शन्त राज यादव,योगेश रावत,हरिश्चंद्र यादव, सीताराम थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment