.

.

.

.
.

आजमगढ़ :: कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को कार्य बहिष्कार किया और जोनल अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रवीण राय ने कहा कि संघ अपनी 13 सूत्रीय मांगों के संबंध में विगत काफी समय से आंदोलनरत है। बीते 30 मार्च को प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री के साथ हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा संघ की मांगों को शीघ्र स्वीकार किए जाने का आश्वासन दिया गया था, परंतु अभी तक संघ की मांगों के प्रति शासन स्तर द्वारा किसी प्रकार के सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए हैं। इससे क्षुब्ध होकर जनपद महराजगंज में आहूत त्रैमासिक बैठक में विवशतापूर्वक यह निर्णय लिया गया था कि यदि 28 नवंबर को प्रदेश शासन द्वारा संघ के मांगों के समर्थन में यदि कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाया जाता है तो 29 व 30 नवंबर को बहिष्कार किया जाएगा, लेकिन कोई सार्थक पहल न होने पर कार्य बहिष्कार किया गया। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन को विवश होंगे। धरने में संतोष श्रीवास्तव, अरविन्द  मौर्य, श्रवण श्रीवास्तव, अध्यक्ष संरक्षक रमाशंकर प्रसाद, अश्वनी श्रीवास्तव, विपुल सिंह , जयप्रकाश सिंह , एहसान आलम, विश्वनाथ प्रसाद, अतुल कुमार, अरविन्द यादव, संतोष यादव, अखिलेशदेव, जगदंबा श्रीवास्तव ने संबोधित किया। अध्यक्षता रमाकांत सिंह  ने की। शुक्रवार को तीन बजे डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment