.

सिधारी :समारोहपूर्वक हुआ बाल दिवस का आयोजन,स्वास्थ्य परिक्षण व स्वस्थ शिशु प्रतियोगीता हुई आयोजित

आजमगढ़ ::बुधवार को चाइल्ड केयर क्लिनिक सिधारी पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जन्म से लेकर 18 साल तक के कुल 254 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनके स्वास्थ्य का परीक्षण शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने किया। सभी बच्चों का वजन और लंबाई का माप लिया गया। तत्पश्चात हेल्दी बेबी प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार मोहम्मद अरक़म, द्वितीय पुरस्कार साक्षी सिंह और तृतीय पुरस्कार देवांशी सिंह को दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बच्चे को टोपी, चश्मा, गुब्बारा, मुकुट, पतंग, पेन, पेंसिल, कटर, इरेज़र, लट्टू, कलर पेन, मास्क, पजल गेम, ड्राइंग बुक, पोएम बुक, स्टोरी बुक आदि देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावकों में जोश देखा गया। उन्हें इस बात की चिंता थी कि किसका बच्चा प्रथम आयेगा। इस प्रतियोगिता के मद्देनजर क्लिनिक को गुब्बारों और रंग बिरंगी झंडियों और बाल दिवस के बैनर पोस्टर से सजाया गया था।
इस अवसर पर डॉ डी डी सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अभिभावकों में अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और वे उनके स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा गंभीर रहते हैं। इसी के मद्देनजर विगत 9 वर्षों से बाल दिवस समारोह का आयोजन करता आ रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा। मौसम से बचाव के तहत डॉ सिंह ने बताया कि कमरे का तापमान नियंत्रित रखें, सिर, कान, हाथ और पैर ढक कर रखें। घर से बाहर जाते समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहनायें। पानी उबालकर गुनगुना प्रयोग करें। बाहर की खाद्य सामग्री का प्रयोग न करें। छः माह तक के बच्चों को केवल माँ का ही दूध पिलायें। बोतल से दूध न पिलायें। साफ सफाई का ध्यान रखें।
इस समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ पुष्पेन्द्र चौहान, डॉ अजय कुमार मौर्या, डॉ राम मनोहर लोहिया आयु.नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज मुस्कुरा, कोइरियापार मऊ की छात्राएं प्रियंका चौहान, रेनू चौहान, अमीना खातून, रंजू चौहान, मो मुस्तकीम, चंद्रशेखर चौहान, प्रतिमा चौहान, संध्या, श्यामदुलारी प्रजापति, अमित सिंह चौहान, ब्रह्मदेव सिंह, सुनील पाण्डेय, अरविंद गौतम, सतीश मौर्या, राना कुमार, आर्या सिंह, सोनम, आरवी आदि लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment