.

.

.

.
.

आजमगढ़ नगर पालिका प्रशासन पर घोर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा भारत रक्षा दल ने फूंका पुतला

आजमगढ़: आजमगढ़ नगर पालिका प्रशासन नाली के ऊपर पटिया के निर्माण में मानकों की अनदेखी करके घोर भ्रष्टाचार में शामिल है । यह आरोप लगाते हुए मंगलवार को भारत रक्षा दल के लोगों ने प्रदर्शन कर पालिका प्रशासन का पुतला फूंक विरोध दर्ज कराया। भारद ने कहा नगरपालिका के द्वारा खत्री टोला मोहल्ले में नाली के ऊपर जो पटिया का निर्माण किया जा रहा उसका निरीक्षण करने के बाद पाया गया की मानक की अनदेखी करते हुए बेहद घटिया सामग्री इस्तेमाल कर उक्त निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान भारद कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पालिका अध्यक्ष का पुतला फूंका । आरोप लगाया की शहर में हो रही पटिया निर्माण का आलम यह है कि पैर से मारने पर ही वह पूरी तरह से ध्वस्त हो जा रहा है अगर कहीं कोई गाड़ी उस पर से गुजर जाए तो उसका पहिया नाली में धंस जाएगा और कोई हादसा होजाएगा । बताया गया की इस पर आक्रोश जताते हुये अधिशासी अधिकारी व जेई को मौके पर बुलाया गया लेकिन वे आना कानी करते हुए नहीं पँहुचे। कहा की नगरपालिका के चेयरमैन,अधिकारी व कर्मचारी जनता के पैसों का बन्दर बाट कर रहे है , आलम यह हो गया है सीमेंट की जगह बालू से ही काम चला लिया जा रहा है।
भारत रक्षा दल ने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस कार्य की गुणवत्ता की जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो। इस सबंध में उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन कों ज्ञापन भी दिया और बताया की अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने एक जाँच कमिटी बना कर जाँच करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिशु सहनी ,हर्ष खरवार , घनश्याम गुप्ता , प्रदीप मौर्या जावेद अंसारी नसीम अहमद , राजन अस्थान , सरदार मंजीत सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मोहमद अफजल, नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment