सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआें को जनता तक पहुंचाये कार्यकर्ता-सांसद नीलम सोनकर नंदाव/आजमगढ़। जनपद के लालगंज की भाजपा सांसद नीलम सोनकर बुधवार की देर शाम को नंदाव क्षेत्र में जैसे ही पहुंची पार्टी कार्यकर्ताआें ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए फूलमालआें से लाद दिया। सांसद ने उपस्थित कार्यकर्ताआें व ग्रामीणो का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। बतादे कि बुधवार की शाम को नंदाव क्षेत्र में बूथ कार्यकतार्ओं की बैठक बुलाई गई थी। हर जगह की तरह दीदारगंज विधानसभा के कार्यकतार्ओं की बैठक बुलाई गई थी जिसमें बूथ कार्यकतार्ओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सांसद ने कार्यकर्ताआें को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ता बीड़ा उठा ले जिससे देश का विकास हो सके। वहीं पर सांसद नीलम सोनकर ने नंदाव तृतीय बूथ संख्या 242 के बूथ अध्यक्ष उमेश यादव को सम्मानित भी किया। आयोजित कार्यक्रम में नंदाव में स्थित पंडित राकेश शास्त्री,वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास पर आयोजित बैठक समारोह में उक्त समारोह हुआ । इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रजीत यादव ने सबका साथ सबका विकास की आवश्यकता बताते हुए देश के कल्याण के लिए नए मतदाताओं को भाजपा के साथ जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी लोगों ने सांसद नीलम सोनकर का अभीवादन स्वीकार किया और उन्हें गांव में आने पर ढेरों सारी बधाइयां देने वालों का ताता लगा रहा। इस अवसर पर चंद्रजीत यादव,राकेश पांडे,राजेश मिश्रा,अभिषेक पांडे,मनोज विश्वकर्मा,मंकर विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment