.

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाई वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सोमवार को सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। इस दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर संचिता बनर्जी व अन्य अतिथियों ने रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।जिलाध्यक्ष डा. संचिता बनर्जी ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जन्म आज के ही दिन हुआ था। उन्होंने अपने दुधमुंहे बच्चे को पीठ पर बांध कर अंग्रेजों से लोहा लिया और वीर गति को प्राप्त हुई। हमें उनके संघर्षों से सीख लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। विभा बर्नवाल ने कहा कि हर महिला में रानी लक्ष्मी बाई के गुण छिपे हुए है उन्हें प्रेरित करने की आवश्यकता है। कुसुमलता बौद्ध ने कहा कि महिलाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ लोहा लेना चाहिए।
इस अवसर पर बबिता जसरासरिया, डा. अल्का सिंह, किरन कुमारी, पूनम मौर्या, माधुरी बनर्जी, प्रीति डॉ पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल, शालिनी अस्थाना, आदि मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment