.

भाजपा ने बाइक रैली निकाल दिखाई ताकत,नेताओं ने आयोजन को बताया ऐतिहासिक

बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर ऐतिहासिक रही कमल सन्देश बाइक रैली -त्रियंबक जी 

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में 17 नवम्बर शनिवार को ऐतिहासिक बाइक रैली का आयोजन किया गया । इसी क्रम में आजमगढ़ की दोनों लोकसभा क्षेत्र स्तर पर बाइक रैली का आयोजन शनिवार को किया गया । रैली में प्रत्येक बूथ से पांच बाइक सवार कार्यकर्ता अपने बूथों पर अपने गांव / मुहल्ले का भ्रमण करते हुए अपनी अपनी लोकसभा में निर्धारित स्थान पर सुबह 11बजे इकट्ठा हुए ।लालगंज लोकसभा के पांचों विधानसभा के प्रत्येक बूथ से पांच पांच बाइक वाले कार्यकर्ता अपने अपने बूथों का भ्रमण करते हुए निजामाबाद के घूरीपुर मोड़ बाईपास पर स्थित मैदान में सुबह 11बजे एकत्रित हुए । पूर्व सांसद व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अष्टभुजा शुक्ल ,सांसद नीलम सोनकर, लालगंज लोकसभा प्रभारी मुन्ना दूबे, लालगंज लोकसभा संयोजक आदित्य रॉय, ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया । वहां से तहबरपुर बाजार तक जाकर बाइक रैली का समापन हुआ।
सदर लोकसभा में स्थित सभी पांच विधानसभा के प्रत्येक बूथ से पांच पांच बाईकों से कार्यकर्ता अपने बूथों पर भ्रमण करते हुए सुबह 11 बजे आई टी आई मैदान में एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व आजमगढ़ के प्रभारी त्रयम्बक जी और जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने पं दीनदयाल उपाध्याय ,डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । मुख्य अतिथि त्र्यंबक जी और जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, सदर लोकसभा प्रभारी मारकंडेय राय ,सदर लोकसभा संयोजक डा श्याम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । कमल संदेश बाइक रैली आई टी आई मैदान से तकिया से बडादेव तिराहा से कालीचौरा तिराहा से रैदोपुर होते हुए शारदा तिराहा से ठंडी सड़क होते हुए पं दीनदयाल चौक पहुंची । वहां पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कमल संदेश बाइक रैली का समापन हुआ। मुख्य अतिथि त्रयंबक जी ने इस अवसर पर कहा की यह रैली ऐतिहासिक रही। हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर आज आजमगढ़ की दोनों लोकसभाओं में ऐतिहासिक कमल संदेश बाइक रैली का सफल आयोजन किया गया। हमारे मंडल अध्यक्षों , सेक्टर संयोजकों , सेक्टर प्रभारियों ने बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में प्रत्येक बूथ पर 21-21 कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम का गठन किया है । आज प्रत्येक बूथ के बाइक वाले कार्यकर्ताओं ने अपने संकल्प शक्ति का परिचय दिया है और यह बता दिया है की 2019 के लोकसभा चुनावों में आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटें जीतकर माननीय नरेन्द्र मोदी के हाथों को और मजबूत करेंगे।
जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा की आज की ऐतिहासिक कमल संदेश बाइक रैली अबतक की सबसे बड़ी बाइक रैली है ।हम 2019 के महासमर में जाने से पहले कोई कमी नहीं छोड़ने वाले हैं ।हमने बड़ी बाइक रैली करने का जो लक्ष्य लिया था उसे हमारे बूथ के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने आसान बना दिया । मैं अपने मंडल अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों,बूथ अध्यक्षों और उनकी टीम ,और अपने पदाधिकारियों को इस रैली की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई देता हूं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, रामपाल सिंह, पंकज कौशिक, संजय यादव,लक्ष्मण मौर्या, श्रीकृष्ण पाल मंजू सरोज,हरीश तिवारी,जगत नारायण गौड़, ऋषिकांत राय, जनार्दन सिंह गौतम,प्रेम प्रकाश राय, देवेन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह गुड्डू, दीपनारायण मिश्रा, विवेक सिंह,पवन सिंह, संचिता बैनर्जी, अभिषेक जायसवाल, सुक्खू राम भारती, हरिवंश मिश्रा, विनय प्रकाश गुप्ता ,डा महेंद्र नाथ पाण्डेय , धनंजय राय, विवेक निषाद, धर्मेन्द्र सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, मृगांक शेखर सिन्हा, राहुल सिंह व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment