आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के चकगोरया गांव में गुरुवार की सुबह रिटायर्ड सैन्यकर्मी ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चकगोरया गांव निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार मिश्र पुत्र मधुबन मिश्र थल सेना में चालक के पद पर तैनात थे। वह एक वर्ष पूर्व सेना से रिटायर हुए थे। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह मकान के दूसरे मंजिल पर स्थित कमरे में गए और छत के चुल्ले में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिये। कुछ देर बाद परिजनों ने जब फंदे से लटकते हुए उन्हें देखा तो वे आननफानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिए जाने पर परिजन शव लेकर घर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मृत जवान के एक पुत्र आदित्य व एक पुत्री रिषिका है। पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। सिधारी थानाध्यक्ष ने कहा कि छानबीन में परिजनों ने आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है।
Blogger Comment
Facebook Comment