ठेकमा/आजमगढ़। मार्टीनगंज के प्राथमिक विद्यालय बर्रा-द्वितीय पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज प्रकाश चन्द्र पहुंचे। पहली नजर में ही उन्होंने विद्यालय की खूबसूरत साज-सज्जा, हरियाली, आकर्षक प्रांगण, टाई-बेल्ट एवं अन्य सुविधाओं से लैस बच्चों की जमकर सराहना की। निरीक्षण के दौरान कक्षा में उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी में कविता पूछ लिया और फरार्टेदार अंग्रेजी में कविता और शिक्षण देख,वे प्रशंसा करते नहीं थके। विद्यालय में नवाचार के रूप में प्रयुक्त रंगीन हाउस ड्रेस को देखकर उन्होंने पूछ ही लिया कि क्या यह सच में परिषदीय विद्यालय है। विद्यालय में बने गर्मा-गर्म मध्याह्न भोजन का भी लुप्त उठाया । विद्यालय की भौतिक एवं शैक्षिक स्थिति की तारीफ करते हुए,उन्होंने विद्यालय को और बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु,विद्यालय में प्रोजेक्टर लगवाने का वादा किया। निरीक्षण के दौरान सभी ने विद्यालय के प्रति किए गए समर्पण एवं लगाव को देखकर,यहाँ की शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय एवं समस्त विद्यालय परिवार की खूब सराहना भी की। वहीँ ग्राम-बर्रा मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज प्रकाश चन्द्र नें शिरकत किया जहाँ कानूनगो दयाशंकर,लेखपाल अखिलेश पांडे एवं सतिराम ग्राम प्रधान सविता सिंह एवं समस्त गणमान्य ग्रामवासी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री भाजपा बजरंग बहादुर सिंह ने की। विद्यालय परिवार में दयाराम, प्रवीण श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव,लोकेश बाबू,विशाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

Blogger Comment
Facebook Comment