आजमगढ़ 30 अक्टूबर 2018-- मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार मे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस“ के रूप में मनाये जाने के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए, डीआईओएस तथा जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रात 8.00 बजे से प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली निकालना सुनिश्चित करे। उन्होने डिप्टी सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 12.00 बजे जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण, 1.00 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम मे भोजन वितरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए तथा श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि 4.00 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करे।
Blogger Comment
Facebook Comment