शाहगढ़: आजमगढ़ : क्षेत्र के समेंदा गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समेंदा मेला महोत्सव 2018 काफी भव्य रहा। आसपास के गांवों के लोगों ने मेले में पहुंचकर जहां मेले व जागरण का लुत्फ उठाया वही बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। समेंदा मेला महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को गांजे बांजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
सर्वप्रथम मेला महोत्सव का शुभारंभ भासपा नेता अरविंद राजभर, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, भाजपा नेता राजेश सिंह महुवारी व संतोष श्रीवास्तव भोजपुरी एक्टर ने मां दुर्गा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद मेले के आयोजक शशि प्रकाश सिंह मुन्ना व मेला प्रभारी देवनाथ सिंह ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
भासपा नेता श्री राजभर ने कहाकि वर्षो पुरानी परम्परा को जीवित रखना यह एक नेक कार्य है। इसके लिए आयोजन समिति बधाई का पात्र है। ऐसे आयोजनों से सामाजिकता व भाईचारगी को बढ़ावा मिलता है।
आयोजक शशि प्रकाश सिंह मुन्ना समेंदा ने कहाकि दो सौ वर्षो से यह मेला अनवरत लगता आ रहा है। ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए आसपास के गांव के सैकड़ों लोग आते है। मेले को सम्पन्न कराने में लोगों का विशेष योगदान रहता है। कहाकि आज स्वच्छता अभियान एक मिशन बन चुका है। आज के बदलते परिवेश में स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज की स्थापना हो सकती है।
आयोजन समिति द्वारा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरण के कलाकार अनिल भोजपुरिया, शिवनारायण चौहान लहरी, पूनम राजभर व संगीता ने अपने गीतों के माध्यम से मेले में आये लोंगों को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा एक से बढ़कर एक देवी गीतों से गायकों ने समां बांधा।
वही सुरक्षा व्यवस्था में जेल चौकी प्रभारी घनश्याम यादव पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में चक्रमण करते नजर आए । इस अवसर पर राजेश यादव, संदीप कानू,आशिष, गोविन्द राजभर,शंकर राजभर,गुड्डू राजभर,राजु, दिनेश,संजय,अशोक,मनोज,बेलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Blogger Comment
Facebook Comment